10 Lines On Spring Season In Hindi And English Language

10 Lines On Spring Season In Hindi And English Language
Credit:- https://unsplash.com/photos/GH_FM9rf-_Y

नमस्ते दोस्तों आज हम वसंत ऋतू पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Spring Season In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (Vasant Ritu par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों भारत ही एक ऐसा देशा है जहा विभिन्न प्रकार की ऋतुएं पाई जाती है वसंत ऋतू प्रकृति के लिए एक नया जीवन लेकर आती है साथ ही हमे भी सर्दी से थोड़ी निजात मिलती है वसंत ऋतू  एक मौसम का बदलाव है तो आज हम वसंत ऋतू पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे


10 Lines On Spring Season In Hindi


  1. भारत की जलवायु को चार ऋतुओं में बाँटा है– शीत, ग्रीष्म, वर्षा और शरद ऋतु । वसंत ऋतू इनमे से एक है
  2. वसंत ऋतू की शुरुआत फरवरी से मार्च के मध्य होती है ये गर्मियों का मौसम आने की शुरुआत होती है
  3. वसंत ऋतू अपने साथ कई त्यौहार लेकर आती है जैसे:- होली, शिवरात्रि, रामनवमी और वसंत पंचमी आदि
  4. वसतं ऋतू में ही श्रीपंचमी जो एक हिन्दू त्यौहार है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। ये माघ महीने के पाँचवे दिन मनाई जाती है
  5. वसतं ऋतू आने पर सर्दी का असर धीरे-धीरे कम होने लगता है दिन बड़े होने लगते है इसमें सर्दी और गर्मी सामान्य रहती है इसलिए नहाने पर ज्यादा ठण्ड नहीं लगती है
  6. वसतं ऋतू आने पर प्रकृति में उर्जा का संचार होता है क्योंकि इस मौसम में पेड़-पौधो पर नये पत्ते आते है रंगबिरंगे फूल खिलते है हर तरफ हरियाली ही हरियाली छा जाती है
  7. खेतो में सरसों की फसल लहराती है कोयल गीत गाती है पक्षियों का शोर सुनाई देता है चिडयाँ के चहकने की आवाजें सुनाई देती है।
  8. वसतं ऋतू में प्रकृति की सुन्दरता अपने चरम पर होती है इस मौसम में लोग बहार घुमने और पिकनिक मनाने जाते है
  9. वसतं ऋतू किसानो के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस मौसम में उनकी मेहनत से उगाई हुई फसल पकने लगती है
  10. वसतं ऋतू को ऋतुओं का राजा भी कहते है क्योंकि ये मौसम प्रकृति को जीवित करता है इस मौसम में  पेड़-पौधो में वृद्धि होने लगती है

About 5 Lines On Spring Season In Hindi


  1. वसतं ऋतू में मौसमी सब्जियों का सेवन लाभदायक होता है जैसे – करेला, लोकी, पालक आदि। और कच्ची सब्जियों में जैसे:- गाजर, मूली, शलगम, अदरक और मौसमी फल में – संतरा, चीकू, आम, अमरूद, पपीता बहुत लाभदायक होते
  2. वसतं ऋतू में होली त्यौहार मनाया जाता है जो की मजेदार त्यौहार है वसतं ऋतू में ठण्ड नहीं होने के कारण- होली में पानी से भीगने पर ज्यादा ठण्ड भी नहीं लगती है
  3. वसतं ऋतू  में विद्या की देवी माँ सरस्वती के जन्म दिवस को सभी स्कूल और कॉलेज में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है
  4. वसतं ऋतू में सर्दी और गर्मी दोनों होती है ऐसे में मौसमी बीमारियाँ सक्रीय हो जाती है इसलिए इनसे बचाव के लिए सावधानी रखे
  5. वसतं ऋतू का त्यौहार मन को आनन्दित करता है ये मौसम हमे कार्य करने की नयी उर्जा प्रदान करता है

10 Lines Short Essay On Spring Season In English


  1. The climate of India is divided into four seasons – winter, summer, rainy and autumn. Spring is one of these.
  2. The spring season starts from February to March. This is the beginning of the summer season.
  3. Spring season brings with it many festivals. Such as:- Holi, Shivratri, Ramnavami and Vasant Panchami etc.
  4. Sri Panchami which is a Hindu festival in the spring season itself. Saraswati, the goddess of learning is worshiped on this day. It is celebrated on the fifth day of the month of Magha.
  5. With the onset of spring, the effect of winter gradually subsides. The days start getting longer. Winter and summer are normal in this, so bathing does not feel too cold.
  6. With the arrival of spring, energy is transmitted in nature because in this season new leaves appear on the trees and plants. Colorful flowers bloom. There is greenery everywhere.
  7. Mustard crop is waving in the fields. The cuckoo sings a song. The sound of birds is heard. The chirping of birds is heard.
  8. In the spring, nature is at its peak of beauty. In this season people go for outings and picnics.
  9. The spring season is the most important for the farmers because in this season their hard-growing crops start ripening.
  10. The spring season is also called the king of seasons because this season brings alive the nature. Trees and plants start growing in this season.

5 Lines Sentence On Spring In English


  1. Consumption of seasonal vegetables is beneficial in the spring season. For example – Bitter gourd, Loki, Spinach etc. And in raw vegetables like: – Carrot, radish, turnip, ginger and in seasonal fruits – orange, chikoo, mango, guava, papaya would be very beneficial.
  2. Holi festival is celebrated in the spring season which is a fun festival. Due to the absence of cold in the spring season- Holi does not feel much colder than getting drenched in water.
  3. In the spring season, the birthday of Goddess Saraswati, the goddess of learning, is celebrated with great pomp in all schools and colleges.
  4. The spring season has both winter and summer. In such a situation, seasonal diseases become active, so take care to prevent them.
  5. The festival of spring season brings joy to the mind. This season gives us new energy to work.

ये भी पढ़े 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ वसंत ऋतू के बारें में उम्मीद करता हूँ। वसंत ऋतू पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines paragraph On Spring Season In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।