10 lines on star in hindi and english language

10 line on star in Hindi

नमस्ते आज हम तारे पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Star in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।

हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए तारे पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।

10 lines on star in hindi


  1. तारा एक खगोलीय पिंड है।
  2. तारें का निर्माण मुख्यत: हाइड्रोजन और हीलियम से होता हैं, जिनमें हाइड्रोजन की मात्रा 70-90% तथा हीलियम 10-30% तक रहती है।
  3. आपको जानकारी आश्चर्य होगा की सूर्य और चंद्रमा भी एक तारा हैं जो हमारी पृथ्वी के सबसे नजदीक हैं।
  4. हम जिसे तारा टूटना कहते हैं वो तारा नहीं होता हैं बल्कि उल्का पिंड होते हैं जो पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के कारण पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर जाते हैं।
  5. यह पिंड पृथ्वी के वातावरण में इतनी तेज गति से आते हैं कि वायुमंडल के कणों से घर्षण के कारण जल जाते हैं जिससे आकाश में रोशनी उत्पन्न होती है, जिसे हम तारा टूटना मानते हैं।
  6. वैज्ञानिकों के अनुसार इस ब्रह्मांड में 10 हज़ार करोड़ आकाशगंगाएं हैं और हर आकाशगंगा में करीब 20 हज़ार करोड़ तारे हैं।
  7. तारें हमारी पृथ्वी से करोडो वर्ष की दूरी पर हैं इसलिए उनका प्रकाश पृथ्वी तक नहीं पहुँच पता हैं इसीलिए सूर्य के प्रकाश के कारण दिन में तारे दिखाई नहीं देते हैं।
  8. पृथ्वी के वायुमंडल के प्रभाव के कारण रात के समय आकाश में तारे टिमटिमाते हुए दिखाई देते हैं।
  9. शुक्र सबसे अधिक चमकीला तारा हैं जो अँधेरा होने पर सबसे पहले चमकता हुआ दिखाई देता हैं इसे ‘भोर का तारा’ भी कहते हैं।
  10. एक तारे का द्रव्यमान हमारे सूर्य से 265 गुना अधिक होता हैं।

About 5 Lines on Star in Hindi


  1. रात होने के कुछ समय बाद तारें समूह के रूप दिखाई देते हैं।
  2. तारें कभी गति नहीं करते हैं बल्कि पृथ्वी के गति करने के करने कारण हमे ऐसा प्रतीत होता हैं।
  3. तारों का निर्माण अंतरिक्ष में पाई जाने वाली विशाल निहारिकाओं से होता हैं। इन निहारिकाओं को अक्सर नेबुला भी कहा जाता है।
  4. पहले के समय आसमान में तारें काफी संख्या में दिखाई देते थे। मगर मनुष्य द्वारा फैलाये गये प्रदूषण के कारण तारें कम दिखाई देते हैं।
  5. तारा सूर्य से से कई गुना बड़ा और गर्म होता हैं।
  6. तारों के समूह को तारामंडल कहते हैं।

10 Lines sentence on Star in English


  1. A star is a celestial body.
  2. Stars are mainly made of hydrogen and helium, in which the amount of hydrogen is 70-90% and helium is 10-30%.
  3. You will be surprised to know that Sun and Moon are also a star which is closest to our earth.
  4. What we call a starburst is not a star, but a meteoroid that enters the Earth’s atmosphere due to Earth’s gravity.
  5. These bodies come into the Earth’s atmosphere at such a high speed that they burn up due to friction with the particles of the atmosphere, causing light to appear in the sky, which we consider to be starbursts.
  6. According to scientists, there are 10,000 crore galaxies in this universe and there are about 20,000 crore stars in each galaxy.
  7. The stars are millions of years away from our earth, so their light does not reach the earth, that is why stars are not visible during the day due to sunlight.
  8. Due to the influence of the Earth’s atmosphere, stars appear twinkling in the night sky.
  9. Venus is the brightest star which appears first in the dark, it is also called the ‘dawn star’.
  10. The mass of a star is 265 times that of our Sun.

5 Lines on Star in hindi


  1. Shortly after nightfall, the stars appear in the form of a group.
  2. The stars never move, but it appears to us because of the movement of the earth.
  3. Stars are formed from huge nebulae found in space. These nebulae are also often called nebulae.
  4. In earlier times, stars were visible in large numbers in the sky. But due to the pollution spread by humans, the stars are less visible.
  5. The star is many times bigger and hotter than the Sun.
  6. A group of stars is called a constellation.

ये भी पढ़ें

तो यह थी तारों पर 10 लाइन उम्मीद करता हूं। तारों पर 10 पंक्तियां (10 lines on Star Hindi and English language) आपको जरूर पसंद आई होगी। पसंद आए तो इसे अपने परिवार के साथ जरूर शेयर करें जय हिंद जय भारत