10 Lines On summer vacation In Hindi And English Language

10 Lines On summer vacation In Hindi And English Language

नमस्ते दोस्तों आज हम गर्मियों की छुट्टियों पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On summer vacation In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (Garmiyon ki chuttiyon par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों गर्मियों की छुट्टियों का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि इस समय हम सभी कामों से फ्री रहते है या एक तरह से हमे खुली छूट मिल जाती है इन छुट्टियों में हम कई योजनाये बनाते है तो आज गर्मियों की छुट्टियों पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे


How I Spent My Summer Vacation 10 lines in Hindi


 

  1. गर्मियों की छुटियाँ मार्च से मई तक रहती है इस समय लगभग सभी बच्चों की वार्षिक परीक्षा  समाप्त हो जाती है
  2. गर्मियों की छुटियाँ लम्बे समय तक पढाई करने के बाद एक ब्रेक होता है जिसमे तनाव से मुक्त होकर दिमाग को आराम देने और फ्रेश करने के लिए मनोरंजन करते है
  3. गर्मियों की छुटियाँ में कई विद्यार्थी रिश्तेदारों के जाते है तो कुछ घर पर दोस्तों के साथ लूडो, सांप सीढ़ी, केरम और अन्त्राक्षी खेलकर छुटियाँ का पूरा आनन्द लिया जाता है
  4. गर्मियों की छुटियाँ में मन पसंद कार्य करने और उसे सीखने का सुनहरा मौका मिलता है जैसे:- गार्डनिंग, पेंटिंग, ड्राइंग, सिलाई आदि।
  5. गर्मियों की छुट्टियों में हमे एकांत में बैठकर अपने जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने सम्बन्धी महत्वपूर्ण बातों पर विचार करना चाहिए और जिस विषय में हम कमजोर है उस पर ध्यान देना चाहिए और पढना चाहिए
  6. सरकार गर्मियों की छुटियाँ इसलिए देती है क्योंकि बच्चे लम्बे समय तक लगातार पढ़ाई के तनाव से घिरे रहते हैं ऐसे में छुट्टियाँ मिलने से बच्चों का माइंड फ्रेश होता है और वे अगले साल मन लगाकर पढाई करते है
  7. गर्मियों की छुटियाँ में घुमने जरुर जाना चाहिए क्योंकि ये हमारे शरीर के लिए जरुरी है छुटियाँ में घुमने से हमे प्रकृति के सुंदर वातावरण को देखने और उसे महसूस करने नया मौहाल मिलता है
  8. गर्मियों की छुट्टियों में घुमने से हमे महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है साथ ही नयी जगह की जानकारी और वह होने वाली समस्याओं का पता चलता है जो भविष्य के लिए तैयार करती है
  9. गर्मियों की छुट्टियों में विद्यार्थी को अधूरे सपने पुरे करने का मौका मिलते है जो रोजाना घर के काम और सुबह से शाम स्कूल में समय देने की वजह से नहीं मिल पाता है
  10. गर्मियों की छुट्टियाँ एक बेहतरीन समय माना जाता है। सबसे अधिक खुशी विद्यार्थियों को  गर्मियों की छुट्टियों में होती है, क्योंकि विद्यार्थी रोजाना की दिनचर्य और लम्बे पढाई के तनाव से उब जाते है

about 5 lines on Summer Vacation  in hindi


  1. गर्मियों की छुट्टियां रखने का एक फायदा यह भी है कि मार्च, अप्रैल और मई के महीने में अधिक गर्मी रहती है  इससे विद्यार्थी  स्कूल नहीं जा पाते। ऐसे में भीषण गर्मी के दौरान छोटे बच्चों को स्कूल जाने से निजात मिल जाती है।
  2. गर्मियों की छुट्टियां में हमे अगली कक्षा की पढाई करने का मौका मिलता है ताकि जब वो पाठ दुबारा पढाया जाए तो हमारे लिए नया नहीं होता है और आसानी से समझ  आता है और याद हो जाता है
  3. हमारे स्कूल के सभी विषय के शिक्षक गर्मी की छुट्टी में होम वर्क देते हैं, जिससे हम अपने पढ़ाई के साथ भी जुड़े रहते है
  4. गर्मियों की छुट्टियां में हमे गाँव के वातावरण में जरुर जाना चाहिए क्योंकि एकमात्र गाँव में ही हमे शांत वातावरण, एकांत और हरियाली के बीच का मौहाल मिलता है
  5. गर्मियों की छुट्टियां साल में एक बार आती है इसलिए हमे इसका भरपूर फायदा उठाना चाहिए, जो अपने सोच रखा है वो काम आपको गर्मियों की छुट्टियों में करने का मौका मिलता है  क्योंकि छुट्टियां खत्म होने के बाद में फिर हमे बहुत दुःख होता है

Short 10 Lines On Summer Vacation In English


  1. The summer vacation lasts from March to May. At this time the annual examination of almost all the children is over.
  2. Summer vacation is a break after studying for a long time. In which free from stress and entertain to relax and freshen the mind.
  3. During the summer vacations, many students visit relatives and some enjoy the holidays by playing Ludo, Snake Ladder, Keeram and Antrikshi with friends at home.
  4. Summer vacations provide a golden opportunity to do what you like and learn from it. Eg:- Gardening, painting, drawing, sewing etc.
  5. In summer vacations, we should sit in solitude and think about the important things related to fulfilling our life goals and focus on the subject in which we are weak and read and study.
  6. The government gives summer holidays because children are constantly surrounded by the stress of studies for a long time.
  7. One must go for a walk in the summer holidays because it is essential for our body. Walking in the holidays gives us a new opportunity to see and feel the beautiful environment of nature.
  8. Traveling during the summer holidays gives us important information as well as information about the new place and the problems that may arise which prepares us for the future.
  9. During the summer vacations, the student gets a chance to fulfill his unfulfilled dreams, which are not available due to the daily homework and the time spent in school from morning to evening.
  10. Summer holidays are considered to be a great time. Students get the most happiness during the summer vacations, because the students get bored with the daily routine and the stress of long studies.

10 Lines Sentence On Summer Vacation In English


  1. An advantage of having summer vacations is that the months of March, April and May are very hot, due to which students do not go to school. In such a situation, young children get relief from going to school during the scorching heat.
  2. In summer vacations we get a chance to study for the next class so that when that lesson is taught again, it is not new to us and is easily understood and remembered.
  3. Teachers of all the subjects of our school give homework in summer vacation, so that we stay connected with our studies as well.
  4. During the summer holidays, we must go to the village environment because it is only in the village that we get a calm environment, solitude and amidst the greenery.
  5. Summer vacation comes once in a year, so we should take full advantage of it, you get a chance to do what you have planned in the summer holidays, because after the holidays are over, we feel very sad again.

ये भी पढ़ें 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ गर्मियों की छुट्टियां के बारे में उम्मीद करता हूँ। गर्मियों की छुट्टियां पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines paragraph On Summer Vacation In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।