10 Lines On Sun In Hindi And English Language (सूरज)

सूरज पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Sun Planet In Hindi And English Language)

नमस्ते दोस्तों आज हम सूरज पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Sun Planet In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (Sury-suraj par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों सूर्य को हम रोजाना जल चढाते है सूरज ने दुनिया को रोशन किया हुआ है सूरज से गर्मियों में हालत ख़राब होती है तो सर्दियों में धुप में बैठने का आनंद आता है बिना सूरज जीवन संभव नहीं है अगर सूरज नहीं हो तो हर जगह अँधेरा हो जाता है सूर्य हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है इसे हम सूरज पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे

10 Lines On Sun Planet In Hindi 


  1. सूर्य जिसे हम सूरज भी कहते है। यह आग का गोला है, जो सौरमंडल के केन्द्र में स्थित सबसे बड़ा तारा है। इसके चारों ओर हमारी पृथ्वी और अन्य ग्रह चक्कर लगते है। जिससे दिन और रात होते है।
  2. अगर इसके आकार की बात करे तो सूर्य का व्यास का लगभग 13 लाख 90 हज़ार किलोमीटर है यानि ये पृथ्वी से लगभग 109 गुना अधिक बड़ा है।
  3. सूर्य की धुप से सर्दियों में रहत मिलती है। धुप में बैठने से विटामिन डी:  मिलता है, जो हमारी हड्डी के लिए जरुरी है साथ ही धुप से इम्यूनिटी  भी मजबूत होती है।
  4. सूर्य की गर्मी से पानी भाप बनकर उड़ता है, जिससे वर्षा होती है पौधेअपना भोजन सूर्य की धुप से बनाते है। जिससे हमे प्राण वायु ऑक्सीजन मिलती है।
  5. सूर्य ऊर्जा शक्तिशाली का भंडार है। ये हाइड्रोजन और हीलियम गैसों का एक विशाल गोला है। हाइड्रोजन सूर्य के सतह की मात्रा का 74 % तथा हिलियम 24 % है।
  6.  सूर्य की सतह का निर्माण हाइड्रोजन, हिलियम, लोहा, निकेल, ऑक्सीजन, सिलिकन, सल्फर, मैग्निसियम, कार्बन, नियोन, कैल्सियम, क्रोमियम तत्वों से हुआ है।
  7. भारत में सूर्य का हिन्दू धर्म में बहुत महत्त्व है। यहाँ सूरज की पूजा की जाती है और रोजाना सूर्य को जल अर्पित किया जाता है।
  8. सूर्य हमारी पृथ्वी से  लगभग 14,96,00,000 किलोमीटर यानि 9,29,60,000 मील की दूरी पर स्थित है।
  9. सूर्य के प्रकाश को हमारी पृथ्वी तक पहुचने में 8 मिनट एवं 16.6 सेकंड का समय लगता है। मौसम का परिवर्तन भी सूर्य के कारण ही होता है।
  10. आपको बता दे की चन्द्रमा और तारे स्वयं नहीं चमकते है बल्कि ये सूर्य की रौशनी से चमकते है। सूर्य के कारण हर साल ग्रहण लगते है।

About 5 Lines Essay On Sun In Hindi 


  1. आपको जानकर आश्चर्य होगा की सूर्य हमारी पृथ्वी से इतना बड़ा है की एक अकेले सूर्य में हमारी 13 लाख पृथ्वी समा सकती है।
  2. सूर्य के 108 नाम है जैसे:-  अरुण, शरण्य, करुणारससिन्धु, असमानबल, आर्तरक्षक, आदित्य आदि।
  3. सूर्य हमेश पूर्व से उदय होता है और पश्चिम में अस्त होता है। उदय और अस्त होते समय सूर्य तांबे के समान लाल रंग का दिखाई देता है।
  4. सूर्य सौर उर्जा का सबसे बड़ा परम्परागत स्त्रोत है। जिसका मुख्य उपयोग बिजली बनाने वाले सौर पेनल और पानी गर्म करने का सौर हीटर में किया जाता है।
  5. सूर्य को जब दूरबीन की सहायता से नजदीक से देखा जाता है तो इसकी सतह पर छोटे-बड़े धब्बे दिखाई देते है, इन्हें सौर कलंक कहा जाता है। ये कलंक अपने स्थान से सरकते हुए दिखाई पड़ते हैं।
  6. सूर्य हमारे जीवन के लिए बहुत जरुरी है। सूर्य की रौशनी बहुत तेज होती है इसलिए इसे कभी लगातार देखने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। अन्यथा आखों की रौशनी भी जा सकती है।

Short 10 Lines Essay On Sun In english


  1. The sun which we also call the sun. This is a ball of fire, it is the largest star located in the center of the solar system. Around which our Earth and other planets revolve. Which causes day and night.
  2. If we talk about its size, then the diameter of the Sun is about 13 lakh 90 thousand kilometers, that is, it is about 109 times bigger than the Earth.
  3. We get relief in winters from the sun’s sunlight and by sitting in the sun we get Vitamin D: , which is necessary for our bones and immunity from sunlight is also strong.
  4. Water evaporates from the heat of the sun, causing rain and plants also make their food from the sun’s sunlight. Due to which we get life air oxygen.
  5. Sun is a storehouse of powerful energy. It is a giant ball of hydrogen and helium gases. Hydrogen accounts for 74% of the surface volume of the Sun and Helium 24%.
  6. The surface of the Sun is made up of the elements hydrogen, helium, iron, nickel, oxygen, silicon, sulphur, magnesium, carbon, neon, calcium, chromium.
  7. Sun in India has great importance in Hinduism. Worship is performed here and water is offered to the Sun daily.
  8. The Sun is located at a distance of about 14,96,00,000 kilometers i.e. 9,29,60,000 miles from our Earth.
  9. It takes 8 minutes and 16.6 seconds for sunlight to reach our Earth. The change of seasons is also caused by the sun.
  10. Let us tell you that the moon does not shine by itself, but it shines with the light of the sun and every year eclipses occur due to the sun.

Some 5 Lines Pagaraph On Sun In english


  1. You will be surprised to know that the Sun is so much bigger than our Earth that our 13 lakh Earths can fit in one Sun alone.
  2. There are 108 names of the sun such as: – Arun, Sharanya, Karunarasindhu, Asambal, Artarakshak, Aditya etc.
  3. The sun always rises in the east and sets in the west. At the time of rising and setting, the sun appears red like copper.
  4. The sun is the biggest conventional source of never-ending solar energy. Which is used in countless works. For example, solar panels that generate electricity from the sun and solar heaters to heat water, etc.
  5. When the Sun is viewed closely with the help of a telescope, small spots appear on its surface, these are called solar blur. These stigmas appear to be sliding from their place.
  6. Sun is very important for our life. Sunlight is very bright, so never try to see it continuously. Otherwise the eyesight may also go out.

इन्हें भी पढ़े

तो ये थी 10 पंक्तियाँ सूर्य के बारें में उम्मीद करता हूँ। सूरज/सूर्य पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Sun In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।