नमस्ते आज हम तैराकी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on swimming in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए तैराकी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 lines on swimming In Hindi
- मुझे पानी में तैराकी करना बेहद पसंद है।
- हम सब को तैराकी करना सीखना चाहिए।
- तैराकी सीखने के लिए शहरों में बड़े बड़े तरणताल बनायें जाते हैं।
- तैराकी के लिए बनायें गए तरणताल का आकार आयताकार होता है।
- तैराकी खेल की प्रतियोगिता विश्वस्तर पर होती है।
- विरधवाल खाडे, श्री हरि नटराज, कुशाग्र रावत ये सभी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय तैराक है।
- तैराकी सीखने से हम पानी में खुद को और दूसरों डूबने से बचा सकते है।
- तैराकी मुख्यत चार प्रकार की होती है। फ्रीस्टाइल, बैकस्ट्रोक,ब्रेस्टस्ट्रोक, बटरफ्लाई।
- लोग गर्मियों की छुट्टियों में नदी, तालाब और स्विमिंग पूल में तैरने का आनंद लेते हैं।
- विश्वस्तर पर होने वाली तैराकी प्रतियोगिता में भारत ने कई पदक जीते है।
About 5 lines on swimming In Hindi
- अच्छे तैराकों का इस्तेमाल लोगो को पानी में डूबने से बचाने के लिए किया जाता है।
- तैराकी सीखते समय हमे सवाधानी रखनी चाहिए।
- तैराकी में हाथ और पैरों का इस्तेमाल किया जाता है।
- कुछ लोग तैराकी सीखने के बाद ऊँचे ऊँचे स्थानों से पानी में कूदते है जो बहुत नुकसानदायक होता है।
- तैराकी में मांसपेशियों का उपयोग होता है, जो मांसपेशियों की शक्ति और शारीरिक गतिविधियों के स्तर को बढ़ाता है।
10 lines Sentence on swimming In English
- I love swimming in the water.
- We all should learn to swim.
- Big swimming pools are made in the cities for learning swimming.
- The shape of the swimming pool made for swimming is rectangular.
- The competition of swimming sports is held at the world level.
- Virdhawal Khade, Shri Hari Nataraj, Kushagra Rawat are all Indian international swimmers.
- By learning swimming, we can save ourselves and others from drowning in water.
- There are mainly four types of swimming. Freestyle, Backstroke, Breaststroke, Butterfly.
- People enjoy swimming in river, pond and swimming pool during summer vacations.
- India has won many medals in swimming competitions held at the world level.
5 lines Sentence on swimming In English
- Good swimmers are used to save people from drowning in water.
- We should be careful while learning swimming.
- Hands and feet are used in swimming.
- Some people jump into water from high places after learning swimming which is very harmful.
- Swimming involves the use of muscles, which increases muscle strength and levels of physical activity.
ये भी पढ़ें
10 Lines On My Favourite Game Carrom in Hindi and English Language
तो ये थी तैराकी के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको तैराकी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Swimming in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।