10 Lines On Taj Mahal In Hindi And English Language

10 Lines On Taj Mahal In Hindi And English Language

नमस्ते दोस्तों आज हम ताजमहल पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Taj Mahal In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (Taj Mahal par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों अपने फोटो या टीवी में ताजमहल जरुर देखा होगा यह देखने में जितना खुबसुरत है, इसका इतिहास भी उतना ही चकित करने वाला है इसकी खुबसुरत कलाकृति का कोई जवाब नहीं है ये हमारे भारत देश की शान भी है आज ताजमहल से जुडी तमाम जानकारी हम ताजमहल पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे      

10 Lines On Taj Mahal In Hindi 


  1. ताजमहल भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना नदी के पास स्थित हैये हमारे भारत की राजधानी दिल्ली से 200 किलोमीटर दूर है 
  2. ताजमहल का निर्माण मुग़ल सम्राट शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज़ महल की याद में निशानी के तौर पर बनवाया था  
  3. ताजमहल का  निर्माण 1653 में हुआ और इसकी शुरुआत 1631 में हुई मतलब इसे बनाने में पुरे 22 साल लगे।  
  4. ताजमहल के महत्वपूर्ण वास्तु कला में मक़बरा, गुम्बद, छतरियाँ, किरीट कलश और मीनारें आदि शामिल है। 
  5. ताजमहल भारत की शान है। ये दुनिया के 7 अजूबो में से एक है। 1983 में ताजमहल को युनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया था।
  6. ताजमहल का निर्माण मकराना के मार्बल की बड़ी-बड़ी सिल्लियों से ढककर किया गया था।  
  7. शाहजहा ने मजदूरों के हाथ कटवाए थे यह बात बिलकुल गलत है बल्कि उनसे जीवनभर काम ना करने का वादा लेकर जीवनभर पगार देने का वादा किया था। 
  8. ताजमहल बनाने वाले डिजाइनर और मुगल काल के प्रसिद्ध वास्तुकार उस्ताद अहमद लाहौरी थे। जिन्होंने बाद में लाल किला भी बनाया था। 
  9. ताजमहल के प्रत्येक भाग को बनाने का काम अलग-अलग कारीगरों को दिया गया है। जैसे छतरी, मीनार, गुम्बद आदि और इसे बनाने में 2000 मजदूर लगें।       
  10. ताजमहल से आकर्षित होकर हर साल 10 लाख से भी ज्यादा विदेशी केवल ताजमहल को देखने यहाँ आते है, जो पर्यटक स्थल में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है।  

5 Lines About On Taj Mahal In Hindi


  1. 1653 के समय में बने ताजमहल की लगत लगभग 32 मिलियन मानी गयी है,  जो आज के समय के हिसाब से लगभग 52.8 बिलियन रुपये (यूएस $ 827 मिलियन) का होगा।
  2. ताज महल के सामने एक बहुत बड़ा बाग़ है। जिसमे चार बाग़ और एक बाग़ है। ये बाग़ कई क्यारियों में बंटा हुआ है। इस बाग़ में ऊँचा उठा हुआ पथ है, जिस पर लोग चलकर जा सकते है। 
  3. ताजमहल एकता का प्रतिक भी है, इसे देखने के लिए किसी भी धर्म पर कोई प्रतिबंध नहीं है। यहाँ सभी धर्म के लोग आ सकते है। 
  4. ऐसा बोला जाता है की ताजमहल के गुम्बंद के निचे मकबरा है। जिस पर पुरे साल पानी की बुँदे गिरती है और ये पानी बरसात या पास में मौजूद यमुना नदी से मिलता है। 
  5. शाहजहा ने मुमताज के आलावा अपनी अन्य सभी पत्नी के लिए भी मकबरे बनवाए है। जिसमे एक मकबरा मुमताज की प्रिय दासी का भी है।     

10 Lines Short Essay Taj Mahal In English


  1. The Taj Mahal is located near the Yamuna River in Agra in the Indian state of Uttar Pradesh. It is 200 km away from our capital Delhi of India.
  2. The Taj Mahal was built by the Mughal Emperor Shah Jahan in memory of his wife Mumtaz Mahal.
  3. The construction of the Taj Mahal took place in 1653 and it started in 1631, meaning it took 22 years to build it.
  4. The tomb, dome, chhatris, kirit kalash and minarets are mainly included in the important architectural art of the Taj Mahal.
  5. Taj Mahal is the pride of India. It is one of the 7 wonders of the world. In 1983, the Taj Mahal was declared a UNESCO World Heritage Site.
  6. The Taj Mahal is built for Makrana by covering it with huge marble ingots.
  7. Shahjaha had the hands of the workers cut off. This thing is absolutely wrong, but by taking the promise of not working for the rest of his life, he had promised to pay salary for the rest of his life.
  8. The designer of the Taj Mahal and the famous architect of the Mughal period was Ustad Ahmad Lahori. Who later also built the Red Fort.
  9. The work of making each part of the Taj Mahal has been given to different artisans. Like umbrella, minaret, dome etc and it takes 2000 laborers to make it.
  10. Attracted by the Taj Mahal, every year more than one million foreigners come here only to see the Taj Mahal, which holds its important place in the tourist spot.

5 Lines Paragraph on Taj Mahal In English


  1. The cost of the Taj Mahal, built in 1653, is estimated to be around 32 million, which would be about 52.8 billion rupees (US $ 827 million) according to today’s time.
  2. There is a huge garden in front of the Taj Mahal. In which there are four gardens and one garden. This garden is divided into several beds. There is a raised path in this garden, on which people can walk.
  3. Taj Mahal is also a symbol of unity, there is no restriction on any religion to see it. People of all religions can come here.
  4. It is said that there is a tomb under the dome of the Taj Mahal. On which drops of water fall throughout the year and this water meets the rains or the Yamuna river nearby.
  5. Apart from Mumtaz, Shah Jahan has also built tombs for all his other wives. In which there is also a tomb of Mumtaz’s beloved maidservant.

इसे भी पढ़े 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ ताजमहल के बारें में उम्मीद करता हूँ। ताजमहल पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (Some 10 Lines On Taj mahal In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।