नमस्ते दोस्तों आज हम टेक्नोलॉजी पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Technology In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (Prodhyogiki par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
दोस्तों पुराने समय की बात करे तो पहले हमारा जीवन बिलकुल सधाहरण था। हम कही भी जाते थे तो बैलगाड़ी या ऊंट गाड़ी पर जाते थे। जिससे काफी समय लगता था मगर अब सब कुछ आसान हो गया है।
हम जब चाहे अपने रिश्तेदारों से घर बैठ ही मिल लेते है। हमारे जीवन को आसान बनाने में तकनीकी का बहुत महत्त्व है। तो आज हम प्रोद्योगिकी टेक्नोलॉजी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।
10 Lines On Technology In Hindi
- प्रौद्योगिकी के ज्ञान का उपयोग मानव के कार्य को आसान और सुविधाजनक बनाते हुए उसमे नए नए परिवर्तन या अविष्कार करना ही टेक्नोलॉजी या तकनीकी कहलाता है।
- टेक्नोलॉजी से आज घंटों का काम मिनटों में हो जाता है। जिससे समय की बचत तो होती है, व्यक्ति को अधिक श्रम भी नही करना पड़ता है।
- प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) का उपयोग हर जगह हो रहा है। जैसे:- मीडिया, चिकित्सा, मनोरंजन, सुरक्षा, मौसम की जानकारी और शिक्षा प्रसार आदि।
- प्रौद्योगिक से हजारों तरह के काम एक कंप्यूटर कर देता है। मोबाइल से दूर बैठे व्यक्ति से बात कर सकते उसे देखते और उसकी फोटो भी खींच सकते है। यह सब प्रौद्योगिकी का कमाल है।
- प्रौद्योगिक ने पूरी दुनिया को बहुत छोटा कर दिया है। जहाँ हम घर बैठे किसी भी प्रकार की जानकारी इंटरनेट से ले सकते हैं और कार्य कर सकते हैं।
- प्रौद्योगिक ने सबसे ज्यादा मदद चिकित्सा क्षेत्र में की है। जिससे बीमारी का समय पर पता लगाकर लोगों की जान बचाई जा सकती है।
- प्रौद्योगिक की सहायता से आज जिन गांवों में स्कूल नहीं है, वहा वीडियो कॉल से बच्चो तक शिक्षा पहुंचना आसान हुआ है।
- प्रौद्योगिक ने सबसे ज्यादा तरक्की यातायात के साधनों में की है, जिसमे बैठकर देश-विदेश की यात्रा कर सकते है। जैसे:-हवाई जहाज, रेलगाड़ी, बस, कार, पानी का जहाज आदि।
- प्रौद्योगिक ने जहा जीवन को आसान बनाया है। वही इसके दुष्परिणाम भी उत्पन्न हुए है। जैसे: बेरोजगारी, प्रदूषण, परमाणु बम, साइबर क्राइम आदि।
- प्रौद्योगिक का उपयोग हमेशा मानव सेवा के लिए किया जाना चाहिए। इसका कभी हम दुरपयोग नही करना चाहिए।
About 5 Lines On Technology In Hindi
- प्रौद्योगिकी के आविष्कार से आज भारत देश कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन गया है। जिसके परिणाम स्वरूप उत्पादकता में वृद्धि होने से आयात में कमी हुई है और निर्यात में बढ़ोतरी हुई है।
- टेक्नोलॉजी की आविष्कार से कैमरे और सैटेलाइट के माध्यम से देश में होने वाले आतंकवाद, चोरी, डकैती और संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगा है।
- प्रौद्योगिकी के आविष्कार ने मानव जीवन को आसान और सुख-समृद्ध बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है जो किसी भी देश की प्रगति के लिए बहुत जरूरी है।
- आज पूरी दुनिया में नए-नए आविष्कार करने की होड़ बढ़ती ही जा रही है। जिससे अधिक से अधिक लाभ कमाया जा सकें।
- टेक्नोलॉजी के आविष्कार से दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाली वस्तुओं के निर्माण में भारी बढ़ोतरी हुई है। जिससे उद्योगों में गला काट प्रतिस्पर्धा बढ़ने से गलत कार्यो में बढ़ोतरी हुई है।
10 Lines Short essay On Technology In English
- Using the knowledge of technology, making the work of human being easier and convenient, making new changes or inventions in it is called technology or technology.
- With technology, today’s work gets done in minutes. Due to which time is saved, the person does not have to work much.
- Technology is being used everywhere. Such as:- Media, medical, entertainment, security, weather information and education dissemination etc.
- A computer can do thousands of types of work with technology. You can talk to the person sitting away from the mobile, see him and can also take his photo. All this is a marvel of technology.
- Technology has made the whole world very small. Where we can take any kind of information from the internet sitting at home and do work.
- Technology has helped the most in the medical field. Due to which the lives of people can be saved by timely detection of the disease.
- With the help of technology, today in villages where there is no school, it has become easy to reach education to the children through video calls.
- Technology has made the most progress in the means of transport, in which one can travel across the country and abroad. Eg:- Airplane, train, bus, car, water ship etc.
- Where technology has made life easier. The same side effects have arisen. Such as: unemployment, pollution, atomic bomb, cyber crime etc.
- Technology should always be used for human service. We should never misuse it.
5 Lines Sentence On Technology In English
- With the invention of technology, today India has become self-sufficient in the field of agriculture. As a result, there has been a decrease in imports and an increase in exports due to increase in productivity.
- The invention of technology has curbed terrorism, theft, dacoity and suspicious activities in the country through cameras and satellites.
- The invention of technology has made a very important contribution in making human life easy and prosperous, which is very important for the progress of any country.
- Today the competition to invent new inventions is increasing all over the world. So that maximum profit can be earned.
- With the invention of technology, there has been a huge increase in the manufacture of items used in daily life. Due to which increasing competition in industries has led to increase in wrongdoings.
तो ये थी 10 पंक्तियाँ टेक्नोलॉजी के बारें में उम्मीद करता हूँ। प्रोद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines paragraph On Technology In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।