10 Lines On Televison In Hindi And English Language

10 Lines On Televison In Hindi And English Language

नमस्ते दोस्तों आज हम टेलीविज़न पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Television In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस 10 Lines का वीडियो नीचे दिया गया है। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है की हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों टीवी (TV) हम सभी के घर पर होता है शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसके पास टीवी हो वो उसे नहीं देखे टीवी देखना हम सभी को पसंद है खासकर के बच्चों को, टीवी ने हमारे जीवन में कई बदलाव किये है 

टीवी हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है इसे हम टेलीविज़न पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Television In Hindi And English Language) लिखेंगे

10 Lines On Television In Hindi


  1. टेलीविज़न जिसे हम टीवी भी बोलते है, इसे हिंदी में दूरदर्शन बोलते है मतलब दूर के स्थानों को अपनी आँखों से देखना या दर्शन करना दूरदर्शन कहलाता है  
  2.  प्रथम टेलीविज़न का अविष्कार जॉन लोगी बेयर्ड ने 1925 में लंदन में किया था। दूसरा वर्किग टेलीविजन 1927 में फिलो फा‌र्न्सवर्थ ने बनाया
  3. पहले के टीवी ब्लैक इन वाइट होते थे जिसमे चित्र ज्यादा साफ़ नहीं आते थे और एंटीना से सिग्नल लाने के लिए काफी मशक्त करनी पड़ती थी
  4. टीवी कई प्रकार के होते है जैसे:- ए.ली.डी, एलसीडी, प्लाज्म पैनेल और डायरेक्ट टीवी और भी अन्य कई प्रकार के होते है
  5. टीवी से हम देश विदेश की घटनाये देख सकते है, मनोरंजन कर सकते है, मौसम का हाल जान सकते है और अन्य कई प्रकार की जानकारी ले सकते है
  6. बच्चो को टीवी पर कार्टून देखना , कहानियां सुनना सबसे ज्यादा पसंद है
  7. टीवी के द्वारा जानकारी मिलने से हम उसके प्रति जागरूक रहते है जो हमारे लिए और हमारी सुरक्षा के लिए जरुरी होती है
  8. आजकल टीवी पर फैशन और अश्लीलता को ज्यादा दिखाया जाता है। जिसका प्रभाव बच्चों और युवाओ के जीवन पर आसानी से देखा जा सकता है।
  9. टीवी ने हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान जरुर दिया है मगर इसमें दिखाए गये गलत तरीको को भी लोग अपना रहे है जो नुकसान दायक है  
  10. आजकल बचपन में ही बच्चे ज्यादा टीवी देखकर बच्चे अपनी आँखे कमजोर कर लेते है जो जिंदगीभर बनी रहती है इसलिए माता-पिता से निवेदन है की ना खुद ज्यादा टीवी देखे ना बच्चों को ज्यादा नहीं देखने दे

ये भी पढ़े 

10 Lines On Mobile Phone In Hindi And English Language


5 Lines On Television In Hindi


 

  1. भारत में दूरदर्शन की स्थापना सबसे पहले दिल्ली में सन् 1959 में हुई थी।
  2. टीवी का शिक्षा के क्षेत्र में काफी अहम् योगदान रहा हैआज बच्चे घर बैठे टीवी के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे है
  3. वर्तमान के टीवी में काफी बदलाव आ गये है  जिनसे आँखे कम प्रभावित होती है और इनकी चित्र की गुणवत्ता पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतरीन होती है मगर उनके नुकसान को नकार नहीं जा सकता  
  4. आजकल के आधुनिक टीवी में आप चित्र देखने के साथ उसमे इन्टरनेट का प्रयोग भी कर सकते है जिससे कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं पड़ती है  
  5. टीवी को हमे निर्धारित सीमा में ही दिखना चाहिए अन्यथा आँखों से कम दिखना, अनिंद्र, सिरदर्द जैसी  समस्याएँ होने लगती है 

10 Lines On Television In English


  1. Television, which we also call TV, it is called Doordarshan in Hindi, meaning to see or see distant places with our own eyes is called Doordarshan.
  2. The first television was invented by John Logie Baird in 1925 in London. The second working television was made by Philo Farnsworth in 1927.
  3. Earlier TVs were black in white in which the pictures were not very clear and a lot of effort had to be made to get the signal from the antenna.
  4. There are many types of TVs such as: – LED, LCD, Plasma Panel and Direct TV and there are many other types.
  5. From TV, we can watch the events of the country and abroad, we can have entertainment, we can know the weather condition and can get many other types of information.
  6. Children love watching cartoons on TV, listening to stories the most.
  7. Due to the information we get through TV, we remain aware of that which is necessary for us and for our safety.
  8. Nowadays, fashion and vulgarity are shown more on TV. The impact of which on the lives of children and youth can be easily seen.
  9. TV has made a significant contribution in our lives, but people are adopting the wrong methods shown in it which is harmful.
  10. Nowadays, children weaken their eyes by watching more TV in childhood itself, which remains for life, so request parents not to watch too much TV or allow children to watch too much.

5 Lines On Television In English


  1. Doordarshan was first established in India in 1959 in Delhi.
  2. TV has played a very important role in the field of education. Today children are getting education through TV sitting at home.
  3. A lot has changed in the present day TV. Due to which the eyes are less affected and their picture quality is better than before, but their loss cannot be denied.
  4. In today’s modern TV, along with watching pictures, you can also use the internet in it. Which does not require computer.
  5. We should see the TV within the prescribed limit, otherwise problems like low vision, sleeplessness, headache start happening.

इसे भी पढ़े 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ टेलीविज़न पर उम्मीद करता हूँ। टेलीविज़न पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On  Television In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

धन्यवाद

जय हिंद जय भारत 

15 thoughts on “10 Lines On Televison In Hindi And English Language”

  1. Its like you learn my thoughts! You appear to grasp
    so much about this, such as you wrote the ebook in it or
    something. I think that you simply can do with a few % to drive the message home a bit, however instead of that, that is fantastic blog.

    An excellent read. I will certainly be back.

Leave a Comment