10 Lines On vegetables tomato In Hindi And English Language

10 Lines On Tomato Hindi And English Language

नमस्ते दोस्तों आज हम टमाटर पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On tomato In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (Tamatar par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों टमाटर हम सब रोज खाते है। अपने अपनी मम्मी को टमाटर सब्जी में डालते हुए भी देखा होगा, मगर क्या आप जानते है टमाटर खट्टा क्यों होता और इसे खाने से हमे क्या फायदा होता है।

अगर आपको नहीं पता है तो इस लेख को पढ़कर आप टमाटर नहीं खाते है तो खाना शुरू कर देंगे और खाते है तो ज्यादा खाने लगेंगे तो आज हम  टमाटर पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे। 


10 Lines On tomato In Hindi


  1. टमाटर की उत्पति दक्षिण अमेरिकी ऐन्डीज़ में हुई। मेक्सिको में इसका प्रयोग भोजन के रूप किया जाता था। 
  2. कच्चा टमाटर हरा होता है, पकने पर लाल हो जाता है। इसके अंदर का गुदा नरम होता है, जिसमें बहुत बीज बीज होते हैं।
  3. टमाटर का सबसे ज्यादा उपयोग सब्जी में डालकर उसका स्वाद बढ़ने के लिए किया जाता है। 
  4. टमाटर का उपयोग सलाद में खाने और चटनी बनाने में भी किया जाता है। 
  5. टमाटर का पुराना वानस्पतिक नाम लाइकोपोर्सिकान एस्कुलेंटम  मिल है। इसे आज सोलेनम लाइको पोर्सिकान भी कहते हैं। 
  6. टमाटर का स्वाद खट्टा होता है, इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम, फास्फोरस व विटामिन और सी पाये जाते हैं। विटामिन ‘ए’ आँखों की रौशनी के लिये बहुत फायदेमंद है। 
  7. शुरुआत में टमाटर का रंग हरा होता है और पकने पर ये लाल हो जाता है। इसमें बहुत सारे छोटे-छोटे बीज होते है और इसमें 90 % पानी पाया जाता है। 
  8. टमाटर के खट्टे स्वाद का कारण इसमें पाए जाने वाला साइट्रिक एसिड और मैलिक एसिड है। 
  9. वैसे तो टमाटर फल है मगर इसका उपयोग अधिकतर सब्जिओं में होता है इसलिए इसे सब्जी ही माना गया है।     
  10. टमाटर की चटनी को नाश्ते में समोसे, आलू बड़ा, पकोड़े, बड़े, डबलरोटी आदि के साथ खाया जाता है। आपने टमैटो कैचप या सॉस तो जरुर खाया होगा ये टमाटर से ही बनता है। 

About 5 Lines On tomato In Hindi


  1. टमाटर की कई किस्मे पायी जाती है जैसे:-टमाटर की देशी किस्में: पूसा शीतल, पूसा-120, पूसा रूबी, पूसा गौरव, अर्का विकास, अर्का सौरभ और सोनाली प्रमुख हैं।
  2. टमाटर की हाइब्रिड किस्में: पूसा हाइब्रिड-1, पूसा हाइब्रिड-2, पूसा हाईब्रिड-4, रश्मि और अविनाश-2 प्रमुख हैं।
  3. भारत में हर साल तकरीबन 191 लाख टन टमाटर का उत्पादन होता है देश में 7.89 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में टमाटर की खेती होती है प्रति हेक्टेयर लगभग 25 टन टमाटर की पैदावार मिलती है
  4. टमाटर एसिडिटी की समस्या को ठीक करता है, अत: जिन लोगो को एसिडिटी की दिक्कत है वे टमाटर जरुर खाएं। 
  5. टमाटर में चीनी की मात्रा बहुत कम होती है इसलिए ये मधुमेह रोगी के लिए बहुत लाभकारी है

10  Lines Short Essay On tomato In English


  1. The tomato originated in the South American Andes. In Mexico it was used as a food.
  2. Tomato is the most widely used vegetable in the world.
  3. Tomato is most commonly used to enhance its taste by adding it to the vegetable.
  4. Tomatoes are also used in making salads and chutneys.
  5. The old botanical name of tomato is Lycopersican esculentum Mill. Today it is also called Solanum lyco porcelain.
  6. The taste of tomato is sour, it is rich in calcium, phosphorus and vitamins A and C. Vitamin ‘A’ is very beneficial for eyesight.
  7. Tomatoes are green in color in the beginning and turn red when ripe. It contains many small seeds and 90% water is found in it.
  8. The reason for the sour taste of tomatoes is the citric acid and malic acid found in it.
  9. Although tomato is a fruit, but it is mostly used in vegetables, so it is considered a vegetable.
  10. Tomato chutney is eaten in breakfast with samosas, aloo bada, pakoras, badi, bread etc. You must have eaten tomato ketchup or sauce, it is made from tomatoes only.

5  Lines Sentence  On Tomato In English


  1. Many varieties of tomatoes are found such as: – Indigenous varieties of tomatoes: Pusa Sheetal, Pusa-120, Pusa Ruby, Pusa Gaurav, Arka Vikas, Arka Saurabh and Sonali are prominent.
  2. Hybrid varieties of tomato: Pusa Hybrid-1, Pusa Hybrid-2, Pusa Hybrid-4, Rashmi and Avinash-2 are prominent.
  3. About 191 lakh tonnes of tomatoes are produced in India every year. Tomato is cultivated in an area of ​​7.89 lakh hectares in the country. The yield of tomato is about 25 tonnes per hectare.
  4. Tomato cures the problem of acidity, so people who have acidity problem must eat tomato.
  5. The amount of sugar in tomato is very less, so it is very beneficial for diabetics.

ये भी पढ़े 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ किताब के महत्त्व बारें में उम्मीद करता हूँ। पुस्तक पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines paragraph On importance of Tomato In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

176 thoughts on “10 Lines On vegetables tomato In Hindi And English Language”

  1. Hey there! I realize this is kind of off-topic however I
    needed to ask. Does building a well-established blog such as yours take a lot of work?
    I am completely new to blogging however I do write in my
    journal everyday. I’d like to start a blog so I will be able to share my experience and feelings online.

    Please let me know if you have any kind of ideas or tips for
    new aspiring blog owners. Appreciate it!

  2. You actually make it seem so easy with your presentation but
    I find this topic to be actually something which I think I would never understand.

    It seems too complicated and extremely broad for me. I am looking
    forward for your next post, I will try to get the hang of it!

Leave a Comment