नमस्ते दोस्तों आज हम बैक्टीरिया सूक्ष्मजीव 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On usefulness of microorganisms In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (microorganisms par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
दोस्तों मनुष्य और जानवरों के अलावा भी ऐसे जीव होते है जो हमे दिखाई नहीं देते है मगर वो अपना कार्य करते रहते है। ये हमारी कई तरह से मदद करते है। इनका हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण स्थान है इसे हम सूक्ष्मजीव 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे
10 Lines On usefulness of microorganisms In Hindi
- सूक्ष्मजीव बहुत छोटे होते है और ये एककोशिकीय या जीव होते है यानि ये एक कोशिका से बने होते है।
- सूक्ष्मजीव बहुत छोटे होते है। इन्हें खुली आँखों से नहीं देखा जा सकता है। इन्हें केवल माइक्रोस्कोप की सहायता से ही देख सकते है।
- बीमारी फ़ैलाने वाले जीव अधिकतर सूक्ष्मजीव होते तो है इसका मतलब ये नहीं की सभी सूक्ष्मजीव का सम्बन्ध केवल बीमारी से है। अपितु लाभकारी सूक्ष्मजीव भी होते है।
- सूक्ष्मजीव पर्यावरण को शुद्ध रखने में मदद करते है। जैसे कोई जीव मर जाता है तो उसे सड़ाकर वो खाद बनाकर मिटी में मिला देते है। जिससे बीमारियाँ नहीं फैलती है।
- ब्रैड, इडली-डोसा ,दही, ‘चीज़’ (पनीर) ये स्वादिष्ट चीजे अपने जरुर खाई होगी, इन्हें बनाने और स्वाद व सुंगध देने के लिए सूक्ष्मजीवो का उपयोग किया जाता है।
- हमारी रसोई में बनाए जाने वाला खाना सब्जी या फिर जो भी खाने वाली चीज है उसके सड़ने का कारण यह सूक्ष्मजीव ही है।
- मनुष्य और जानवरों में होने वाली हजारों घातक बीमारियों के इलाज के लिए बनाई जाने वाली एंटीबायोटिक दवाइयों में सूक्ष्म जीवों का उपयोग होता है।
- सूक्ष्मजीवों के मुख्य क्षेत्र खाद्य सामग्री, चिकित्सा और विज्ञान, अपशिष्ट उपचार, माइक्रोफ्लोरा, जैव प्रौद्योगिकी और कृषि है।
- सूक्ष्मजीव नहीं होता तो अपशिष्ट और मृत पदार्थो का अपघटन नहीं होगा और इससे पूरी दुनिया में कचरे और मृत जानवरों का ढेर लग जायेगा।
- दैनिक जीवन में हम सूक्ष्मजीवों की सहायता से बनी वस्तुओ का उपयोग करते है। सूक्ष्मजीव किसी चीज की क्रिया में परिवर्तन कर उसे फायदेमंद और के उपयोगी बनाते है।
About 5 Lines In bacteria Hindi
- सूक्ष्मजीवों जीवाणु की सहायता से पत्तियां, गोबर और अन्य प्रकार के अपशिष्ट को अपघटित किया जाता है। जिससे वे ह्यूमस में बदल जाते है। जिससे मृदा निरंतर उपजाऊ बनी रहती है।
- सूक्ष्मजीव हमारे चारो और मौजूद है। जैसे: जल, मिटटी, वायु, और धुल के कण इन सभी के अलावा सभी जगह सूक्ष्मजीव व्याप्त है इनसे हम चाहकर भी अलग नहीं हो सकते है।
- अपने विज्ञानं की किताब में राइजोबियम जीवाणु के बारे में जरुर पढ़ा होगा, जो पौधो की जड़ो में पाया जाता है। ये वायुमंडल में मौजूद नाइट्रोजन को नाइट्रेट में बदलता है जो पौधो के लिए जरुरी है।
- सूक्ष्मजीवों का प्रयोग औद्योगिक उत्पाद बनाने में किया जाता है। जैसे:- लैक्टिक एसिड, एसिटिक एसिड तथा ऐल्कोहल बनाने करने में विशेष रूप से किया जाता है।
- अधिकतर वस्तुओ के निर्माण में सूक्ष्मजीवों की भागीदारी होती है अत: हम कह सकते है कि सूक्ष्मजीवों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है।
10 Lines Paragraph On microorganisms In English
- Microorganisms are very small and they are unicellular or organisms, that is, they are made up of a single cell.
- Microorganisms are very small. They cannot be seen with open eyes. They can be seen only with the help of microscope.
- If disease-causing organisms are mostly microorganisms, it does not mean that all microorganisms are related to disease only. But there are also beneficial microorganisms.
- Microorganisms help to keep the environment clean. When an organism dies, they rot it and mix it in the soil by making manure. Due to which diseases do not spread.
- Bread, Idli-Dosa, Curd, ‘Cheese’ (Cheese) These delicious things are a must have, microorganisms are used to make them and give them taste and aroma.
- This microorganism is the reason for the rotting of the food prepared in our kitchen, vegetable or whatever is edible.
- Microbes are used in antibiotics designed to treat thousands of deadly diseases that occur in humans and animals.
- The main areas of microorganisms are food ingredients, medicine and science, waste treatment, microflora, biotechnology and agriculture.
- Without microorganisms, the decomposition of waste and dead matter would not take place and this would lead to heaps of garbage and dead animals all over the world.
- In daily life, we use things made with the help of microorganisms. Microorganisms change the action of something to make it beneficial and useful.
5 Lines Short essay usefulness of microorganisms In English
- Leaves, dung and other types of waste are decomposed with the help of microorganisms, bacteria. Due to which they turn into humus. Due to which the soil remains fertile continuously.
- Microorganisms are present all around us. For example: water, soil, air, and dust particles, apart from all these, micro-organisms are prevalent everywhere, we cannot be separated from them even if we want to.
- In your science book, you must have read about Rhizobium bacterium, which is found in the roots of plants. It converts nitrogen present in the atmosphere into nitrate which is essential for plants.
- Microorganisms are used to make industrial products. Eg:- Specially used in making lactic acid, acetic acid and alcohol.
- Microorganisms are involved in the manufacture of most things, so we can say that microorganisms have a very important place in our life.
इन्हें भी पढ़े
- 10 Lines On Neem Tree In Hindi And English Language
- 10 Lines On Importance Of Water In Hindi English Language
- 10 Lines On Importances Of Tree In Hindi And English
- 10 Lines On Importance of Discipline In Hindi And English Language
तो ये थी 10 पंक्तियाँ सूक्ष्मजीव के बारें में उम्मीद करता हूँ। सूक्ष्मजीव पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On usefulness of microorganisms In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।