नमस्ते आज हम जल चक्र पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on national festivals in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए जल चक्र पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 Lines on Water Cycle In Hindi
- जल चक्र एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसमें पानी भाप बनकर बादलों में बदल जाता हैं और फिर वर्षा के रूप में बरसता है।
- यहाँ एक ऐसी प्रक्रिया है जो लगातार चलती रहती हैं।
- पानी का चक्र चार चरणों में पूरा होता है: वाष्पीकरण, संघनन, वर्षा और अवशोषण।
- जब यहाँ ठंडी वाष्प अधिक भारी हो जाती हैं तो यहाँ धरती पर पानी, हिमपात और ओलों के रूप में गिरती हैं।
- सबसे ज्यादा वाष्पीकरण गर्मियों के मौसम में होता हैं, जिसमे पानी गर्म होकर भाप बन जाता है।
- संघनन की प्रक्रिया में भाप ठंडी होकर पानी की बूंदों में बदल जाती है।
- जल चक्र के कारण प्रकृति में रहने वाले पेड-पौधो और जंगली जानवरों को जल की आपूर्ति होती हैं।
- पानी का चक्र एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने में मदद करती है।
- जल चक्र से झीलों और तालाबों में जल संचय बढ़ता हैं।
- मनुष्य द्वारा फैलाये प्रदूषण के कारण चल चक्र का संतुलन बिगड़ गया हैं।
About 5 Lines on Jal Chakr In Hindi
- चक्रण से होने वाली वर्षा का जल भूमि में जाने से भूमिगत जल में वृद्धि होती हैं।
- जल चक्र के कारण हमारे लिए जल और अन्न की उपलब्धता बनी रहती हैं।
- वर्षा के कारण मृदा को पोषण मिलता हैं जो कृषि उत्पादन के लिए जरुरी होता हैं।
- वर्षा जल का उपयोग करके हम जल संसाधनों की बचत कर सकते हैं।
- जल चक्र की क्रिया से होने वाली वर्षा पृथ्वी की गर्मी को नियंत्रित करके वायुमंडल को संतुलित रखता हैं।
10 Lines Sentence on Water Cycle In English
- The water cycle is a natural process in which water evaporates into clouds and then falls as rain.
- There is a process that goes on continuously.
- The water cycle is completed in four steps: evaporation, condensation, precipitation, and absorption.
- When the cold vapors become more heavy here, water falls on the earth in the form of snow and hail.
- Most evaporation occurs in the summer season, in which the water gets heated and turns into steam.
- In the process of condensation, the steam cools down and turns into water droplets.
- Due to the water cycle, water is supplied to plants and wild animals living in nature.
- The water cycle is an important process that helps sustain life on Earth.
- The water cycle increases the water accumulation in lakes and ponds.
- Due to the pollution spread by humans, the balance of the mobile cycle has deteriorated.
Some Few 5 Lines on Water Cycle In English
- Groundwater increases when the rainwater from the cyclone goes into the ground.
- Due to the water cycle, the availability of water and food remains for us.
- Soil gets nutrients due to rain which is necessary for agricultural production.
- We can save water resources by using rain water.
- The rain caused by the action of the water cycle keeps the atmosphere balanced by controlling the heat of the earth.
ये भी पढ़ें
- पानी पर 10 पंक्तियाँ (10 Lines On Water In Hindi And English Languages)
- 10 Lines On Importance Of Water In Hindi English Language
- 10 lines on Clouds in Hindi and English Language
तो यह थी जल चक्र पर 10 लाइन उम्मीद करता हूं। जल चक्र पर 10 पंक्तियां (10 lines on Water cycle Hindi and English language) आपको जरूर पसंद आई होगी। पसंद आए तो इसे अपने परिवार के साथ जरूर शेयर करें जय हिंद जय भारत