नमस्ते दोस्तों आज हम तरबूज के पेड़ पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On watermelons tree In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (Tarbuj ka ped par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
तरबूज खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है। इसे मतीरा भी बोलते है। ये बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद है। हम सभी को तरबूज खाना चाहिए क्योंकि इससे हमे कई फायदे मिलते है और गर्मियों के फलो में तरबूज की सबसे ज्यादा भरमार होती है तो आज हम तरबूज के पेड़ पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे।
10 Lines On watermelons tree In Hindi
- तरबूज गर्मियों का फल है जो बहुत ही स्वादिस्ट और मीठा होता है।
- तरबूज आकार में बड़ा होता है, इसका रंग हरा होता है। कुछ तरबूज पर हरी धारिया होती है। तरबूज के अंदर का हिस्सा नरम होता है, जो लाल होता है इसमें काले-काले बीज होते हैं।
- तरबूज के पेड़ की खेती नदियों के किनारे- अक्टूबर-नवम्बर और मैदानी क्षेत्रों में- मध्य फरवरी-मध्य मार्च में होती है ।
- तरबूज का पेड़ नहीं होता है बल्कि यह बेल होती है, जो जमीन पर जाल के रूप में फैली रहती है। इसमें बड़े-बड़े पत्ते होते हैं। इनके बीच में तरबूज फल लगता है।
- तरबूज में लगभग 97% पानी होता है। इसमें काफी ग्लूकोज होता है साथ ही ये रक्तचाप को संतुलित रखता है और कई बीमारियाँ दूर करता है।
- तरबूज की कई प्रजातियां पाई जाती है। जैसे:- शुगर बेबी, आशायी यामातो, न्यू हेम्पशायर मिडगट।, पूसा बेदाना, दुर्गापुरा केसर, अर्का ज्योति।, अर्का मानिक,डब्लू० १९ आदि।
- तरबूज को वैज्ञानिक भाषा में सित्रुल्लुस लानातुस कहते है और ये क्युकरबिटेसी कुल का पेड़ है।
- तरबूज की उत्पत्ति प्राचीन मेसोपोटामिया की उपजाऊ मिटटी से बताई गयी है। जिसे हम इराक के नाम से जानते।
- तरबूज में कई प्रकार के पाए जाते है। जैसे:- पैंटोथैनिक अम्ल, विटामिन B6, विटामिन C, कैल्शियम, लोहतत्व, मैगनीशियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम, और जस्ता आदि।
- तरबूज खाना फयेमंद होता है मगर तरबूज खाने के तुरंत बाद पानी कभी नहीं पीना चाहिए क्योंकि इससे हैजा होने के चांस होते है। आप २ घंटे बाद आप पानी पी सकते है।
about 5 Lines On watermelons tree In Hindi
- गर्मिया आते ही बाजार में तरबूजों से भरी ट्रैक्टर ट्रोलियो और रहड़ीयों की भीड़ लग जाती है।
- तरबूज के गुद्ददे को निचोड़कर इसका पानी भी निकला जाता है जो बहुत मीठा होता है। ये भोजन का अच्छा पाचक होता है।
- कुछ लोग तरबूज का स्वाद बढ़ाने के लिए सादा या सेंधा नमक छिड़कर खाते है जो जिससे तरबूज काफी मजेदार लगता है।
- कुछ लोग तरबूज के बीजों को निकलकर कुछ घंटे धुप में सुखाते है और फिर उन्हें छीलकर खाते है जो खाने में अच्छे लगते है।
- तरबूज खाने से हमे कई फायदे मिलते है मौसम के अनुसार आने वाले फल और सब्जियों जरुर सेवन करना चाहिए। इनसे शरीर को ज्यादा मिलता है।
10 Lines short essay On watermelons tree In Engilsh
- Watermelon is a summer fruit which is very tasty and sweet.
- Watermelon is large in size, its color is green. Some watermelons have green stripes. The inside of the watermelon is soft, which is red and contains dark-black seeds.
- Watermelon tree is cultivated on the banks of rivers- October-November and in plains- mid-February-mid March.
- Watermelon is not a tree, but it is a vine, which spreads on the ground in the form of a net. It has big leaves. Watermelon fruit grows in the middle of them.
- Watermelon contains about 97% water. It contains a lot of glucose, as well as it keeps blood pressure balanced and removes many diseases.
- Many species of watermelon are found. Eg: – Sugar Baby, Ashaye Yamato, New Hampshire Midgut., Pusa Bedana, Durgapura Kesar, Arka Jyoti., Arka Manik, W. 19 etc.
- Watermelon is called Citrullus lanatus in scientific language and it is a tree of Cucurbitaceae family.
- The origin of watermelon is said to be from the fertile soil of ancient Mesopotamia. Which we know as Iraq.
- Many types are found in watermelon. Such as:- Pantothenic acid, vitamin B6, vitamin C, calcium, iron, magnesium, phosphorus, potassium, and zinc etc.
- Watermelon is healthy to eat, but water should never be drunk immediately after eating watermelon as it can cause cholera. You can drink water after 2 hours.
5 Lines Sentence On watermelons tree In Engilsh
- With the arrival of summer, the market is crowded with tractor trolleys and rahadis full of watermelons.
- Water is also extracted by squeezing the pulp of watermelon, which is very sweet. It is a good digester of food.
- Some people eat it by sprinkling plain or rock salt to enhance the taste of watermelon, which makes watermelon look very fun.
- Some people take out the watermelon seeds and dry them in the sun for a few hours and then peel them and eat them, which are good to eat.
- We get many benefits by eating watermelon, fruits and vegetables that come according to the season must be consumed. The body gets more from them.
ये भी पढ़े
- 10 Lines On National Fruit Mango In Hindi And English Language
- 10 Line On Banana Fruit In Hindi And English Language
- 10 Lines On Apple Fruit In Hindi And English Language
तो ये थी 10 पंक्तियाँ तरबूज पेड़ के बारें में उम्मीद करता हूँ। तरबूज के पेड़ पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Paragraph watermelons tree In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।