10 Lines On winter Season In Hindi And English Language

10 lines on Winter Season In Hindi AND ENGLISH.

नमस्ते दोस्तों आज हम शीत ऋतू पर 10 पंक्तियाँ (लाइन) हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On winter Season In Hindi And English Language) लिखेगे दोस्तों यह 10 लाइन बच्चो (kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखी गयी है।

हमारी Website पर आप बड़े निबंध भी पढ़ सकते है। इस 10 lines का वीडियो नीचे दिया गया है। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है की हमारे Channel को Subscribe करें। 

सर्दियों का मौसम बहुत ही मजेदार होता है । क्योकिं इसमें हमे अपनी पसंद के कपड़े पहनने को तो मिलता ही है। साथ ही गर्म-गर्म पकवान खाने को मिलते है।

गर्मियों में ज्यादा गर्मी लगती है तो सर्दियों में ठण्ड से परेशान हो जाते है। आज हम सर्दियों का मौसम जिसे शीत ऋतू भी बोलते है के बारे में जानेगे शीत ऋतू  किस प्रकार हमारे जीवन और रहन-सहन प्रभावित करती है। ये आपको शीत ऋतू  पर 10 पंक्तियों के द्वारा पता चला जायेगा।    

10 Lines On winter Season In Hindi


  1. भारत में कई प्रकार की ऋतु पाई जाती है। जिनमें से एक है शीत ऋतु इस ऋतु का आगमन नवंबर से होता है और फरवरी तक ये धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है।
  2. सर्दियों में ठंड ज्यादा नहीं होती बल्कि उत्तर से आने वाली हवा ठंड को और बढ़ा देती है। जिससे तापमान गिर जाता है।
  3. जनवरी के महीने में सर्दी ज्यादा होने के साथ कोहरा पड़ता है जिससे दूर की वस्तुएं कम दिखाई देती है। 
  4. सर्दी में पानी बहुत ठंडा होता है। जिस कारण से हम स्नान नहीं कर पाते है इसके लिए हम पानी को गर्म करके नहाते है। 
  5. दिसंबर के महीने में सरकार की तरफ से विद्यालय में शीतकालीन छुट्टियां दी जाती है मगर कभी-कभी सर्दी ज्यादा होने पर जिला कलेक्टर इन छुट्टियों के अंदर बढ़ोतरी कर देता है।
  6. सर्दियों में रात को ज्यादा सर्दी पड़ती है इसलिए हम रजाई में दुबक कर सोते हैं।
  7. सर्दियों में कचोरी, समोसा, पकौड़ी व चाय का आनंद लिया जाता है। 
  8. सर्दियों के कारण विद्यालय में आने का समय देरी से निर्धारित किया जाता है। जिससे सर्दी का असर कम होने से बच्चे विद्यालय आसानी से आ सके।  
  9. विद्यालय में रोजाना बच्चों को व्यायाम कराया जाता है, जिससे बच्चों को सर्दी कम लगे। 
  10. सर्दियों में एसी, फ्रिज, पंखे, और कूलर बंद रहते हैं जिससे पैसों की बहुत ही ज्यादा बचत होती है।  

Subscribe Now


 5 Lines On winter Season In Hindi


  1. सर्दियों में राते बड़ी और दिन छोटे होते हैं इसलिए सुबह होने पर भी काफी देर तक अंधेरा रहता है।
  2. सर्दियों में ठंड से बचने के लिए हम ऊनी वस्त्र दस्ताने, जैकेट, मोजे, मफलर या मंकी कैप पहन कर सर्दी से बचाव करते हैं। 
  3. सर्दियों में कोहरा होने के कारण धूप बहुत ही कम निकलती है इसलिए हम सूरज का बेसब्री से इंतजार करते हैं और धूप आने पर उसमे बैठकर आनंद लेते हैं।
  4. सर्दियों में लोग बाजार में चाय पीते और अलाव तापते हुए मिलते है। 
  5. सर्दियों में शरीर के रक्त प्रवाह की गति धीमी होती है इसलिए बड़ी उम्र के लोगों को अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना चाहिए।

10 Lines On winter Season In English


  1. Many types of seasons are found in India. One of which is the winter season, the arrival of this season starts from November and it gradually ends by February.
  2. In winter, the cold is not much, the wind coming from the north increases the cold further. Due to which the temperature drops.
  3. In the month of January, there is more fog with more winter, due to which distant objects are less visible.
  4. In winter the water is very cold, due to which we are not able to take bath, for this we take bath after heating the water.
  5. In the month of December, winter holidays are given by the government in the school, but sometimes the district collector increases these holidays in case of excessive winter.
  6.  In winter, it is cold at night, so we sleep in a quilt.
  7. Kachori, samosa, dumplings and tea are enjoyed in winter.
  8. Due to winter, the time of coming to school is fixed late so that children can come to school easily due to less effect of winter.
  9. Children are given exercise daily in the school so that children feel less cold.
  10. In winter, AC, Fridge, Fan, and Cooler are closed, which saves a lot of money.

5 Lines On winter Season In English


  1. In winter, the nights are long and the days short, so even in the morning, it remains dark for a long time.
  2. To avoid the cold in winter, we protect from cold by wearing woolen clothing gloves, jacket, socks, muffler or monkey cap.
  3. In winter, due to fog, the sun comes out very rarely, so we eagerly wait for the sun and enjoy sitting in it when the sun comes.
  4. In winter, people meet in the market drinking tea and heating bonfire.
  5. In winter, the speed of blood flow in the body is slow, so older people should take special care of their health.

दोस्तों तो ये थी 10 पंक्तियाँ शीत ऋतू पर उम्मीद करता हूँ। शीत ऋतू पर 10 पंक्तियाँ (लाइन) हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On winter Season In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। धन्यवाद

133 thoughts on “10 Lines On winter Season In Hindi And English Language”

  1. Wonderful blog! Do you have any hints for aspiring writers?
    I’m hoping to start my own website soon but I’m a
    little lost on everything. Would you suggest starting
    with a free platform like WordPress or go for a paid option? There
    are so many choices out there that I’m totally confused ..
    Any suggestions? Thanks!

  2. I blog often and I really appreciate your information. The article has truly peaked my interest.
    I’m going to bookmark your website and keep checking for new information about once a week.
    I subscribed to your RSS feed too.

Leave a Comment