इंटरनेट की दुनिया पर निबंध हिंदी में (Essay On Internet In Hindi)

इंटरनेट की दुनिया पर निबंध हिंदी में (Essay On Internet In Hindi)

नमस्ते दोस्तों आज हम आज हम इंटरनेट की दुनिया पर निबंध हिंदी में (Essay On Internet In Hindi) लिखेंगे। इंटरनेट पर निबंध का उपयोग बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।


इंटरनेट की दुनिया पर निबंध हिंदी में (Essay On Internet In Hindi)


इंन्टरनेट की क्रान्ति ने दुनिया को पूरी तरह बदल के रख दिया है। इंन्टरनेट ने आज दूरियों को कम करते हुए सबको एक दुसरे के पास ला दिया है। आज इंन्टरनेट की सहायता से घंटो का काम मिनटों में पूरा कर सकते है।

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये घर से बाहर पास जाने की जरूरत नही है। इंन्टरनेट पर आपकी हर समस्यां का हल मौजूद है। आज पूरी दुनिया की जानकारी हम अपनी जेब मे रखते है। जब मर्जी आये इस भंडार को मोबाइल के जरीये खोल सकते है।

इंन्टरनेट के आने से दूरियां समाप्त हो गयी है। हम जब चाहे उन्हे देख सकते है और बात कर सकते है। आज भले ही इंन्टरनेट ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है मगर इसका दूसरा पहलू जिसे हम  भूल जाते है वो इसके दूष्प्रभाव है। जो हमारे लिये अधिक नुकसानदायक है इसलिये हर सुविधा का सदउपयोग हो ये जरूरी नही है।


इंन्टरनेट की परिभाषा


इंटर यानि विश्वव्यापी नेट मतलब जाल यानि विश्वव्यापी जाल है जब कई कम्प्यूटर एक दूसरे से इस तरह जुड जाते है, जिनसे उनमे सूचनाओं का आदान प्रदान आसानी होने लगे तो उसे हम इंन्टरनेट कहते है।

इंटरनेट के प्रकार

नेटवर्क की तीन कैटेगरी होती है।

  1. LAN (Local Area Network)
  2. MAN (Metropolitan Area Network)
  3. WAN (Wide Area Network)

इंटरनेट का इतिहास


इन्टरनेट का अविष्कार दुनिया के लिए वरदान से कम नहीं है। इसकी शुरुआत 1969 में अमेरिका के रक्षा विभाग में के द्वारा की गई थी। शुरू में इसे ARPANET (आपरानेट) नाम दिया गया। इसका उपयोग मुख्य रूप से शिक्षा संस्थानों के लिए किया गया था।

1971 में कम्प्यूटर के विकास और बढती आवश्यकता  के कारण धीरे धीरे कंप्यूटर की संख्या बढती गयी और आगे चल कर 1987 से 1989 तक इसमे लगभग 1,00000 कम्प्यूटर जोड़ दिए गये।

1990 से 1992 तक इसमें 10 लाख कम्प्यूटर 1993 में 20 लाख कम्प्यूटर और जोड़े गये थे।  इंटरनेट लोगो को एक दुसरे जोड़ने का सबसे आसान  माध्यम है। इन्टरनेट को और अधिक विकसित करने के लिए  वैज्ञानिको ने अपना अपना दिमाग लगाया जिससे इन्टरनेट में कई बदलाव होते गये।

US की सरकार ने USSR (सोवियत संघ) से USSR के 1957 में लांच करने से US के हाथ मे चली गयी थी और फिर ARPA (एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी) बनाई गई। जिसमें J.C.R. Licklider कम्प्यूटर विभाग के प्रमुख थे।


इंटरनेट का महत्व है?


आज इंन्टरनेट सभी के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। आज बिना इंन्टरनेट के काम करना लगभग मुश्किल हो गया है क्योंकि आज की इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में किसी के पास समय नहीं है कि वे छोटे मोटे काम करने के लिए घर से बहार जाए। ऐसे में लोग अपने सारे काम इंन्टरनेट के माध्यम से करते है।

इन्टरनेट से किसी भी प्रकार की सूचना, चित्र और वीडियो दुनिया के किसी भी कोने में कुछ ही सेकंड में भेज और प्राप्त कर सकते है।

पहले हम कागज में चिट्टी लिखते थे और उसे डाकघर में देने जाना पड़ता था और चिट्टी को पहुँचने में भी कई दिन लग जाते थे मगर आज चिट्टी की ने ईमेल का रूप ले लिया है।

जहाँ हम अपनी बातो को लिखाकर ईमेल के जरिये देश के किसी भी कोने में तुरंत भेज सकते है साथ ही इसमें हम फोटो और विडियो भी भेज सकते है।

सोशल मीडिया जैसे:- Whatsapp, facebook ने लोगो को अपनों के साथ जोड़ने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है जो केवल इन्टरनेट के मध्यम से ही संभव क्योंकि ये सभी इन्टरनेट की सहायता से कार्य करते है। वर्तमान में विडियो कालिंग सबसे ज्यादा लोकप्रिय साधन बन चूका है क्योंकि इसमें हम बात ही नहीं कर सकते है बल्कि एक दुसरे को देख भी सकते है।

इन्टरनेट पर हम किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते है। यहाँ आपको हर सवाल का जवाब मिलेगा। पहले इन्टरनेट केवल कंप्यूटर पर ही चलाया जा सकता था।

पहले कंप्यूटर और मोबाइल हर किसी के पास नहीं होता था मगर आज कंप्यूटर और मोबाइल सभी के पास है। जिसमे वे इन्टरनेट आसानी से चला सकते है। भारत में इन्टरनेट सस्ता भी है जिसका कोई भी व्यक्ति खर्चा उठा सकता है।


इन्टरनेट के फायदे


जब आप इन्टरनेट के जुड़ते है तो आप उन सभी सुविधाओं से जुड़ जाते है जो आपके कार्य को आसान और सुविधा बनाती है और ये सब आप घर बैठे कर सकते है।

  • इंटरनेट की सहायता से हम किसी भी तरह की जानकारी मिनटों में प्राप्त कर सकते है।
  • इन्टरनेट पर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो से जुड़ सकते है।
  • इंटरनेट के माध्यम से हम फ़िल्म, गेम्स, गाने डाउनलोड करके मनोरंजन कर सकते है।
  • इंटरनेट से हम भीड़ में बिना लाइन लगाये ऑनलाइन टिकट बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन बैंकिंग, ऑनलाइन नोकरी आदि की सुविधा प्राप्त कर सकते है।
  • इंटरनेट के माध्यम से हम किसी प्रकार के दस्तावेज को चंद समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज सकते है।
  • इंटरनेट के माध्यम से घर से निकले बिना बिजली, पानी ओर टेलीफोन का बिल का भुगतान कर सकते है।
  • इंटरनेट की सहायता से हम समाचार पढ़ सकते है, मौसम की जानकारी ले सकते है और देश दुनिया का हाल जान सकते है।
  • कोरोना काल में जब पूरा देश बंद था तब इन्टरनेट ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढाई से जोड़े रखा। जिससे उनकी पढाई बिना रुके चलती रही।
  • जो बच्चे चलने में असमर्थ है और जो स्कूल नहीं जा सकते है। वे घर बैठे फ्री में ऑनलाईन पढ़ सकते है।

इन्टरनेट के नुकसान


जैसा की हम जानते है हर सिक्के के दो पहलू होते है अगर फायदा है तो नुकसान भी है। इन्टनेट से हमे फायदा है तो इसके कई नुकसान भी है।

  • इंटरनेट पर कार्य करते समय हमे अपनी कई निजी जानकारी देने पड़ती है। जिसका गलत इस्तेमाल होने का खतरा रहता है। जैसे नाम, पता, फोन नम्बर, अकाउंट नम्बर आदि। क्योंकि आजकल इन्टरनेट के जरिये भी चोरियां हो रही है।
  • इन्टरनेट के माध्यम से जासूसों वेबसाइट को हैक करके देश की सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी चुरा लेते है जो सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है।
  • इंटरनेट का गलत इस्तेमाल करके कंप्यूटर या मोबाइल में ईमेल वायरस से भेजकर गोपनीय दस्तावेज की चोरी करते है।
  • इंटरनेट पर अधिक समय तक लगे रहने से कैंसर, चिडचिडापन और अनिंद्रा जैसे कई बिमारियों होने लगी है।
  • इंटरनेट का उपयोग देश में अराजकता अशांति और हिंसा फ़ैलाने में अधिक हुआ है।
  • इंटरनेट के माध्यम से अशलील सामग्री पोरोनोग्राफी साइट पर अत्याधिक मात्रा में रहती है। जिसका बुरा प्रभाव सबसे अधिक बच्चों पर ओर युवा वर्ग पर पड़ रहा है।
  • इन्टरनेट पर कई ऐसे गेम्स है जिन्हें खेलने पर उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया जाता है।
  • इन्टरनेट का उपयोग केवल जरूत के कार्यो के लिए ही करना चाहिए। इन्टरनेट के अधिक उपयोग से हमारी मानसिक, शारीरिक ओर समाजिक दृष्टिकोण दोनों प्रभावित होता है।

उपसंहार


इन्टरनेट का हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है ये हम सभी जानते है मगर इसके नुकसानों को भी नहीं नाकारा जा सकता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए इन्टरनेट का उपयोग सीमित दायरे तक ही करना चाहिए।

हमे इन्टरनेट का इतना ही प्रयोग करना चाहिए जितना हमे जरूरत है हमे किसी भी चीज का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे दूसरा भी चीज का गलत इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित होता है इसलिए हमेशा साधनों का उपयोग सकारात्मक सोच के साथ करना चाहिए।

तो ये था इंटरनेट पर निबंध के बारे में निबंध। उम्मीद करता हूँ इंटरनेट की दुनिया पर निबंध हिंदी में (Essay On Internet In Hindi) आपको जरुर पसंद आया होगा। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।


इन्टरनेट के प्रश्न उत्तर


प्रश्न 1. इन्टरनेट का अर्थ क्या है और इन्टरनेट किसे कहते है ?

उत्तर इन्टरनेट का अर्थ है विश्व व्यापीजाल जब एक कंप्यूटर दूसरे कंप्यूटर से इस तरह जुड़ जाए की वे सूचनाओ का आदान प्रदान कर सकें तो उसे इन्टरनेट कहते है

 

ये भी पढ़े