आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मार्टिन कूपर द्वारा बनाया गया मोबाइल फोन का वजन लगभग 2 Kg था इसमें एक बड़ी सी बैटरी थी। जिसे कंधे पर लटका कर चलना पड़ता था। इस मोबाइल की बैटरी को चार्ज करने में 10 घंटे लगते थे।
इस मोबाइल से केवल 30 मिनट तक बातें कि जा सकती थी। उस समय इस मोबाइल फोन की कीमत लगभग 2700 अमेरिकी डॉलर (भारतीय रुपय 2 लाख ) थी। जैसे-जैसे मोबाइल में विकास होता गया फ़ोन और भी ज्यादा अत्याधुनिक होते गये आज मोटरोला मोबाइल भी अन्य सभी प्रकार के मोबाइल की तरह स्मार्ट और एंड्राइड वर्शन में मौजूद है।