नमस्ते दोस्तों आज हम आज हम मोबाइल पर निबन्ध हिंदी में (Essay On Mobile Phone in Hindi) लिखेंगे। मोबाइल फ़ोन पर निबंध का उपयोग बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।
मोबाइल पर निबन्ध हिंदी में (Mobile Phone par Hindi mein Nibandh) आप अपने स्कूल या फिर कॉलेज अन्य शिक्षा सामग्री के लिए इस्तेमाल कर सकते है। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
Essay On Mobile Phone in Hindi
प्रस्तावना
दुनिया में समय-समय पर कोई ना कोई आविष्कार होते रहते है। जिसमें मोबाईल अब तक का सबसे बडा आविष्कार है। जिसने डिजिटल के शब्द को सही अर्थ में परिभाषित किया है।
मोबाइल इतना छोटा होता है कि इसे अपने हाथ या जेब में भी रख सकते है मगर इसके उपयोग इतने है कि आज लोग कम्प्यूटर से ज्यादा मोबाईल पर काम करना ज्यादा पसंद करते है। मोबाईल ने कम्प्यूटर को भी पीछे छोड दिया है।
मोबाइल ने संचार के माध्यम से लोगो को जोडकर दूरियों को कम कर दिया है। आज पूरी दुनिया छोटी है गई है क्योंकी मोबाईल के माध्यम दुनिया के किसी भी कोने बैठे में व्यक्ति से बात कर सकते है।
मोबाइल ने हमारी लाईफ को आसान जरूर बना दिया है मगर इसकी लत और दुष्प्रभावों ने आज के नौजवान और बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया है।
हर समय लोग मोबाइल पर लगे रहते आजाकल के माता पिता स्वयं बचपन में बच्चो को मोबाइल पकडा देते है जो किसी भी मायने में ठीक नही अतः मोबाइल का उपयोग जरूरत पडने पर ही करना चाहीए।
मोबाइल का इतिहास
मोबाइल का महत्व
मोबाइल हमारे लिये पहले समय बचाने का सबसे बडा साधन है। पहले हमे छोटे मोटे हर काम के लिए घर से बाहर जाना पडता था क्योंकि उस समय हमारे लगभग सभी काम ऑफलाइन होते थे। जैसे रिचार्ज, बिल, बैंक और टिकट बूकिंग के लिए भीड में लम्बी लाइन लगाकर खडा रहना पडता था। जिसमें समय की काफी बरबादी होती थी।
पहले हम जो काम एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर करते है वो आज हम मोबाइल की सहायता से घर बैठ ही कर सकते है। ऐसे में हम अपना किमती मोबाइल से बचा लेते है।
अक्सर हम अपने परिजनों के स्वास्थ्य और जरूरी काम के लिय उनसे मिलने दूर स्थान पर जाना पडता था इससे पैसे और समय बरबाद होता था मगर हम जब चाहे अपने परिजनों का फोन करके उनका हाल पता कर सकते है।
मोबाइल के कारण संडक दुघटना में मरने वाले लोगो में भी बहुत कमी आयी है क्योंकि पहले लोग बिना इलाज के दम तोड देते थे मगर आज मोबाइल के जरीये फोन करके एम्बूलेन्स बुला सकते है जिससे घायल व्यक्ति को तुरन्त इलाज मिल जाता है।
हम अपने घर का अधितर सामान बाजार से ही खरीद कर लाते है मगर आज मोबाइल से घर बैठे आर्डर करके सामान मंगवा सकते है।
हमारे राज्य में होने वाली सभी घटनाओं की जानकारी मोबाइल से मिल जाती है जिससे हम सुरक्षित रहते है। साथ ही ये मनोरनजंन का सबसे बडा माध्यम है इसलिए हमारे जीवन में मोबाइल का बहुत महत्व है।
शिक्षा के क्षेत्र में मोबाइल का महत्व
शिक्षा को बढावा देने में मोबाइल ने सबसे अहम योगदान दिया है। क्योकी मोबाइल में वो सभी सुविधाए होती है जिसकी विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा जरूरत होती है। वर्तमान में मोबाइल ऑनलाइन शिक्षा सबसे बडा साधन है क्योंकि मोबाइल को हम कही भी ले जा सकते है।
कोरोना काल में विद्यार्थियों ने विडिायों काॅल के जरिये ऑनलाइन क्लास से शिक्षा प्राप्त की थी। आज भी अधिकतर विद्यार्थी मोबाइल पर वेबसाइट या विडियों के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे है।
नौजवानों और बच्चों में मोबाइल की लत
आज बच्चों से लेकर बडे तक हर समय मोबाइल में लगे रहते मोबाइल की लत इतनी बुरी लग गयी है कि लोग खाना खाते समय, राह चलते हुए और वाहन चालाते हुए भी मोबाइल में लगे रहते है।
हर समय मोबाइल में लगे रहने से लोग अपने काम को भुल जाते है तो विद्यार्थी पढाई की जगह मोबाइल में गेम खेलने में लग जाते है जिससे उनकी पढाई का नुकसान तो होता है। इसी वजह से परीक्षा में नंबर कम आने से माता पिता भी चिन्तित हो जाते है।
सोशल मिडिया से चिपके रहने की लत बच्चे और नौजवानों में सबसे ज्यादा है। इसमें वे दिन रात लगे रहते है। सोशल मिडिया के कारण कइ बार बच्चे और नौजवान किसी गिरोह का शिकार हो जाते है जिससे डर कर बच्चे या नौजवान आत्महत्या तक कर लेते है इसलिये मोबाइल से जितना दूर रहे उतना बेहतर है।
अक्सर अपने देखा होगा की मोबाइल में लगे व्यक्ति को बींच में कोई काम बताये या उसे मोबाइल के लिए मना करे तो वह गुस्सा करेगा या उसका स्वभाव चिडचिडा दिखाई देगा। यही मोबाइल का नुकसान और लत है जो व्यक्ति को मानसिक और शारारिक दोनो रूप से नुकसान पहुंचा रही है।
माता-पिता बने जिम्मेदार
बच्चो में मोबाइल की आदत में माता पिता की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अक्सर देख गया है कुछ माता पिता अपने बच्चो को रोने से चुप कराने के लिये बच्चों बचपन में ही मोबाईल हाथ में पकडा देते है।
ऐसा करने से बच्चा कुछ समय तो चुप हो जाता है मगर माता पिता ये भूल जाते है कि इससे बच्चा मोबाइल की आदत का शिकार हो जाएगा क्योकि हर किसी ना किसी कारण से मोबाइल देना पड़ेगा। और फिर ये आदत हमेशा के लिए बन जाती है इसलिए माता पिता को बच्चो को मोबाइल से दूर रखना चाहीए
बच्चे अगर मोबाइल से पढाई करते है तो माता पिता को नजर रखनी चाहिए की बच्चा पढ रहा है कही गेम तो नही खेल रहा है।
यदी बच्चा मोबाइल से खेलता है तो उसके मोबाइल चलाने का समय निश्चित करें और उसे कुछ समय के लिये मोबाइल की अनुमति दीजिये बच्चों के मोबाइल की जीद को कभी पूरा नहीं करें तभी बच्चों को मोबाइल के नुकसान से बचाया जा सकता है।
मोबाइल के फायदे
- फोन से हम ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल रिचार्ज कर सकते है, टिकट बुक कर सकते है, बिजली, पानी और अन्य सभी प्रकार के भूगतान कर सकते है।
- फोन में एक सिम कार्ड लगा होता है।, जिसकी सहायता से हम कॉल कर सकते है और इन्टरनेट चला सकते है। इसके लिए हमे पैसे देकर रिचार्ज करवाना पड़ता है।
- मोबाइल से हम गाने सुन सकते है, टीवी देख सकते है।, ऑनलाइन मूवी देख सकते है और समाचार सुन सकते है।
- मोबाइल की सहायता से किसी से भी बात कर सकते है, चैटिंग कर सकते है, फोटो खींच सकते है और लाइव विडियों काॅल कर सकते है।
- मोबाइल में जी.पी.एस होता जिसकी सहायता से हम की भी स्थान की जानकारी निकाल कर पहुँच सकते है।
- मोबाइल के माध्यम से हम फोटो, विडियों और दस्तावेज को कुछ ही समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज सकते है।
मोबाइल के नुकसान
- मोबाइल के ज्यादा उपयोग से सिर दर्द, अनिंद्रा, थकान और आँखे कमजोर जैसी समस्यां हो जाती है इसलिए आजकल के बच्चों की आँखों पर जल्दी चश्मा चढ़ रह है।
- मोबाइल के जरिये आज दस्तावेजो की चोरी हो रही है। जिसका उपयोग गलत कार्य में होने की सम्भावना होती है।
- मोबाइल चलने में लोग इतना खो जाते है कि और उनको कुछ ध्यान नहीं रहता है इसलिए सड़क दुर्घटनाये होती है।
- मोबाइल से निकलने वाली विकिरण मनुष्य के लिए बेहद नुकसानदायक होती है।
- फोन का गलत इस्तेमाल करके हैकर बैंक से पैसे निकाल लेते है जो वर्तमान में अधिक देखने को मिली है।
- मोबाइल का अधिक उपयोग करने कारण बच्चों का स्वाभाव चिडचिडा हो गया है।
उपसंहार
मोबाइल हमारे जीवन के लिए बहुत जरुरी है। इसकी सहायता से हम अपने सभी काम घर बैठे कर सकते है। इससे हमारे समय की बचत तो होती ही है साथ ही हमे किसी तरह की कोई समस्यां का सामना नहीं करना पड़ता है।
मोबाइल के आविष्कार ने मानव जीवन में बहुत बड़ा बदलाव किया है। आज प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी कार्य के लिए मोबाइल का उपयोग करता रहता है मगर मोबाइल का उपयोग हमे अधिक नहीं करना चाहिए अन्यथा ये हमारे लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है।
तो दोस्तों यह था मोबाइल फोन पर निबंध उम्मीद करता हूं मोबाइल पर हिंदी में निबंध (Essay On Mobile Phone in Hindi) आपको जरूर पसंद आया होगा अगर पसंद आए तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद