My Garden Essay 10 Lines In Hindi And English Language

My Garden Essay 10 Lines In Hindi And English Language

नमस्ते दोस्तों आज हम बगीचा पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines essay On My garden In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (bagiche par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों बगीचा सभी को बहुत पसंद होता है। अगर वो खुद के द्वारा बनाया गया हो तो अत्यधिक ख़ुशी होती है। बगीचा पर्यावरण के साथ हमारे लिए भी फायदेमंद होता है।

जब भी कही शादी में जाते है तो आपको वहा  बगीचा जरुर मिलेगा क्योंकि बगीचा ही उस जगह की खूबसूरती का कारण होता है और इसलिए हर शादी वही बुक होती है जहा ज्यादा खुबसूरत गार्डन होता है तो आज हम बगीचे पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।


My Garden Essay 10 Lines In Hindi


  1. मैंने मेरे घर के पीछे छोटी सी जगह पर एक सुंदर सा बगीचा लगाया है।
  2. मैंने अपने बगीचे में नीम, आम और केले का पेड़ लगाया है और कुछ सुगंधित पौधे भी लगाये है जैसे:- गुलाब, चमेली, मोगरा आदि।
  3. मुझे बगीचा लगाने का शौक था इसलिए जब हमारा घर बन रहा था तब पिताजी ने मेरे बगीचे के लिए छोटी से जगह बचा कर रखी।
  4. मैंने बगीचे में पेड-पौधो के साथ-साथ कुछ सब्जियां भी बोई हुई है। जैसे:- भिन्डी, मूली, प्याज, आलू  और गोभी आदि।
  5. मेरे  बगीचे की सब्जियां शुद्ध है, इनकी मै खाद और पानी से सिंचाई करता हूँ। बाजार की सब्जियां कीटनाशक युक्त और नुकसानदायक होती है।
  6. मै सुबह और शाम को अपने बगीचे की देखभाल करता हूँ। शाम को हम सभी परिवार के लोग यहाँ एक साथ बैठते है। यहाँ हमे असीम शांति और सुख मिलता है।
  7. मेरा बगीचा इतना सुंदर और साफ़-सुथरा है की यहाँ हमेशा बहुत सारे पक्षियों का झुण्ड रहता है और कई पक्षियों ने यहाँ घोसले भी बना लिए है।
  8. हम अधिकतर अपने बगीचे की सब्जियां खाते है। इससे हमारी सेहत भी बनी रहती है और पैसो की बचत भी होती है।
  9. बगीचे में लगे फूल मेरी माता भगवान को अर्पित करने के लिए मंदिर में ले जाती है। इससे हमे बाजार से फूल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  10. हम रोज बगीचा में सुबह टहलते और व्यायाम करते है और दोपहर की गर्मी में हम बगीचे की शीतल छाया और ठंडी हवा का आनंद लेते है।

About 5 Lines Sentence Essay My Garden In Hindi


  1. मेरे बगीचे को देखने कई बार पडोसी आते है वे बड़े खुश होते है। उन्हें में अपने बगीचे में उगाई सब्जियां भी देता हूँ तो वे बड़े खुश होते है।
  2. बगीचे से हमारा घर और भी खुबसूरत दिखाई देता है। मेरे दोस्त भी अक्सर बगीचे के बहाने मेरे घर पर मुझे से मिलने आते रहते है।
  3. बगीचा लगाने से हमारे पर्यावरण को भी फायदा है क्योंकि पेड़ पौधो की कमी से प्रदूषण फ़ैल रहा है हांलाकि ये छोटा है मगर एक छोटी सी कोशिश का थोडा फायदा भी बहुत होता है।
  4. प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के पास अगर जगह हो तो कुछ पेड़ पौधे अवश्य लगाने चाहिए क्योंकि इनसे नुकसान नहीं फायदा ही मिलेगा।
  5. मेरे बनाये बगीचे से मुझे बहुत ख़ुशी मिलती है और परिवार के लोगो ने भी मेरी बहुत तारीफ की जिससे मुझे अत्यधिक प्रसन्नता हुई है।

My Garden Short Essay 10 Lines In English


  1. I have planted a beautiful garden at the back of my house in a small space.
  2. I have planted Neem, Mango and Banana tree in my garden and also planted some fragrant plants like:- Rose, Jasmine, Mogra etc.
  3. I was fond of planting a garden, so when our house was being built, my father had kept a small space for my garden.
  4. I have planted some vegetables along with trees and plants in the garden. For example:- Bhindi, Radish, Onion, Potato and Cabbage etc.
  5. Vegetables in my garden are pure, I irrigate them with manure and water. Market vegetables are pesticide-rich and harmful.
  6. I take care of my garden in the morning and evening. In the evening, all of us family members sit together here. Here we find immense peace and happiness.
  7. My garden is so beautiful and clean that there is always a flock of many birds here, and many birds have also made nests here.
  8. We mostly eat vegetables from our garden. This also maintains our health and also saves money.
    The flowers in the garden are taken by my mother to the temple to offer to the Lord. With this we do not need
  9. to buy flowers from the market.
  10. We walk and exercise in the garden every morning and in the heat of the afternoon we enjoy the cool shade and cool breeze of the garden.

My Garden Essay 5 Lines In English


  1. Many times neighbors come to see my garden, they are very happy. If I give them vegetables grown in my garden, they are very happy.
  2. Our house looks even more beautiful from the garden. My friends also often come to visit me at my house on the pretext of the garden.
  3. Planting a garden is also beneficial to our environment because pollution is spreading due to lack of trees, although it is small, but a small effort also has a small benefit.
  4. If every person has a place near his house, then some trees must be planted because they will not harm but benefit.
  5. I get a lot of happiness from the garden made by me and my family members also praised me a lot, which makes me very happy.

इन्हें भी पढ़े 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ बगीचे के बारें में उम्मीद करता हूँ। बगीचा पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines paragraph On My Garden In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।